भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य रमेश हांसदा ने घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बागाल टोला का शनिवार की शाम 3 बजे दौरा कर अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया। दौरे के क्रम में उन्होंने पाया कि क्षेत्र में इस वर्ष हुई भारी वर्षा के कारण कई परिवारों के मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। जिससे प्रभावित परिवार अत्यंत दयनीय स्थिति है।