चरखी दादरी जिले में पड़ौस के गांव की लड़की के साथ लव मैरिज करने वाले रामलवास निवासी युवक के साथ उसकी पत्नी के परिजनों द्वारा बंधकर बनाकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घायल युवक को दादरी सिविल अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। उसने पुलिस को शिकायत देकर उसकी पत्नी के मायकों वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।