कैलारस कैलारस में 8 दिन चली गणेश महोत्सव के आज आखिरी दिन लोगों ने गणपति बप्पा का विसर्जन किया। विसर्जन के लिए लोग धूमधाम से डीजे बैंड बाजा के साथ गणेश जी की मूर्ति को नैपरी स्थित कुंआरी नदी के पुल पर ले गए, जहां से विसर्जन किया। पुलिस ने सुरक्षा के चारों मुक्ति का इंतजामत किया। यह विसर्जन आज 3 सितंबर को शाम 5:00 बजे से लगभग 8:00 बजे तक धूमधाम से किया गया है।