बघौली के ग्राम महरी निवासी वीरेश रैदास ने 30 अगस्त को पुलिस को तहरीर दी गयी थी जिसमें गांव निवासी नन्हू रैदास, गोविन्द व नरेश द्वारा उसके साथ मारपीट एवं गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पंजीकृत किया।विवाद के सम्बन्ध में जब जांच की गई तो दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद निकला।धर्म परिवर्तन सम्बन्धी खबर झूठी मिली।