तिल्दा ब्लॉक के रायखेड़ा स्थित अडानी पॉवर प्लांट द्वारा तुलसी नेवरा एवं तिल्दा के लगभग 32 किसानों की जमीन को भूअर्जन किया जा रहा है। आज जनपद पंचायत सभागार तिल्दा में बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रभावित किसानों को सूचना भी नहीं दी गई, तुलसी के सरपंच तिल्दा बस्ती के पार्षद कुछ कृषक उपस्थित हुए और सभी ने बैठक का जोरदार विरोध किया,