सीतामढ़ी जिले के मेहसौल ओपी के सामने एक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ है इस ड्रामा के दौरान एक बाप और एक बेटी खड़े हैं इस दौरान बाप अपनी बेटी को साथ ले जाना चाह रहा है जबकि बेटी बाप के साथ नहीं जाना चाह रही है बाप ने अपनी बेटी के गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई हुई है।