बिजली विभाग के विधुत कार्यपालक अभियंता छविंद्र प्रसाद सिंह मंगलवार दोपहर तीन बजे बताया कल जिला के पांच पंचायत तरियानी के छतौनी, खुरपट्टी, कुमरार, नरवारा और पिपराही के अम्बा दक्षणी पंचायत में शिविर लगेगा. जिस उपभोक्ता का पास बिजली बिल बकाया है. वो इस शिविर में पहुँचकर बकाया बिल का 30 प्रतिशत जमा कर बिजली का उपयोग फिर से कर सकते है।