राजस्व महाअभियान के तहत सोमवार को दिन के करीब 11 बजे प्रखंड अंतर्गत चलना पंचायत के कुमरडीह में प्रथम शिविर का आयोजन किया गया. शिविरों में ग्रामीणों की भूमि संबंधी समस्याओं का आवेदन लिया गया.शिविर में खाताधारकों के नाम में सुधार, मृत स्वामियों के नाम हटाकर उत्तराधिकारियों का नाम दर्ज करने आदि के कुल 36 आवेदन आए.