कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम कोचवा के घुचुवापुर में चोरों ने देसी शराब की दुकान को निशाना बनाया। शुक्रवार रात अज्ञात चोर दुकान से ₹62 हजार नगद और कई शराब की बोतलें चोरी कर ले गए। शनिवार 11 बजे दुकान मालिक भारत सिंह ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई। सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद सिंह व चौकी प्रभारी अवनीश शुक्ला मौके पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज किया है।