हमीरपुर वन विभाग के डीएफओ अंकित सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि हमीरपुर में निजी भूमि से चंदन के पेड़ काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी हमीरपुर शहर के एनआईटी और एक अन्य जगहों पर चंदन के पेड़ काटे गए थे। जिसके चलते अभी तक कोई भी शातिर वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।