मुसाबनी थाना क्षेत्र के कुईलीसुता पंचायत के पत्नीपाल गांव में शुक्रवार की रात बरसात से कमजोर हो चुकी कच्ची दीवार टूटकर गिरने से तीन लोग घायल हो गए। हादसे में 30 वर्षीय महिला साल्गे किस्कु का इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी। इस हादसे में दो बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है जिसका गंभीड़ हालत में ईलाज एमजीएम और रिम्स अस्पताल में चल रहस है।