शाहजहांपुर के पुवायां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर भाग ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार पुवायां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता महिला ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी दो नाबालिग पुत्रियों को बहला-फुसलाकर आरोपी ले गया था।