कन्नौज जिले के जसोदा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम फाता में श्रीमदभागवत कथा के 9वां दिन की कथा का रसपान करते हुए सरस कथा वाचक सुमित पाल ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण अपने बालरूप से ही नटखट थे, जिन्होंने गोपियों को प्रसंन्न करने के लिए माखन चोरी की लीला की और भगवान इन्द्र के प्रकोप से बचने के लिए गोवर्धन लीला की।