पीपरा प्रखंड के बभंडी पंचायत अंतर्गत सोनबे बैजुआ गांव में रविवार को नवयुवक संघसमिति दुर्गा पूजा की ओर से दुर्गापूजा, शारदीय नवरात्र के पावन मौके पर गाजे-बाजे व जयघोष के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा पूजा पंडाल से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए सोनबे गांव समीप बतरे नदी तट घाट से जल भरकर श्रद्धालुओं ने पवित्र कलश पूजा पंडाल पर स्थापित किया