डगरुआ प्रखंड क्षेत्र के अधकैली पंचायत अंतर्गत हरखेली को भखड़ी गांव से जोड़ने वाली लगभग डेढ़ किमी लंबी कच्ची सड़क बारिश और बाढ़ के मौसम में लोगों के लिए परेशानी बन जाती है।बरसात के मौसम में कच्ची सड़क कीचड़ और पानी से भर जाती है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह ठप हो जाती है। आक्रोशित ग्रामीण बताते हैं कि डेढ़ किमी कच्ची सड़क हम लोगों की परेशानी का सबब है।