गुरुवार दोहपर 12 बजे भल्ड गांव के वीरू लाल,सागर भंडारी सहित अन्य ग्रामीण जनपद मुख्यालय के हनुमान चौक पर पहुंचे। वहां पर वह काली पट्टी बांधकर सांकेतिक धरने पर बैठ गए। वहीं हाथों में मोदी जी नीचे आओ और हवा हवाई दौरा नहीं चलेगा आदि पोस्टरों के साथ वहां पर बैठे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष टिहरी झील का जलस्तर बढ़ते ही उनके गांव में भू-धंसाव शुरू हो जाता।