मिल्कीपुर के ग्राम सभा बंसावा पूरे बनई का पुरवा के ग्रामीण के लिए बड़ी समस्या का मामला शुक्रवार सुबह 9बजे पर प्रकाश में आया है। करीब 6सौ की आबादी कई वर्षों से कीचड़ भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में सड़क पर जलभराव और कीचड़ की समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि दैनिक जीवन प्रभावित होता है। BDO का कहना है देखेंगे।