अंबाला शहर वासी सहज ने बताया राजपुरा के पास चितकारा यूनिवर्सिटी से घर वापस आते वक्त शंभू टोल प्लाजा जीटी रोड पर डिजायर गाड़ी से टक्कर होने पर उसे उसे बुरी तरह से मारना शुरू कर दीया, अन्य लोगों के सहायता ने उसे बचाया । गाड़ी चालक पुलिस की वर्दी में था। बलदेव नगर पुलिस चौकी में पुलिस द्वारा मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।