भराड़ी उपतहसील के मरहाना, गाहर और दधोल पंचायत के बग, बपयाड़ सहित अन्य गांवों में लगातार बारिश से हुए भारी नुकसान का पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने सोमवार को मौके पर जाकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनके हालचाल पूछे। उन्होंने कहा कि इस बार की बारिश ने कई परिवारों को गहरे जख्म दिए हैं, कई घरों को उजाड़ दिया ।