CDPO अरविन्द गुलेरिया ने सोमवार दोपहर 12 बजे जानकारी दी कि मौसम खराब होने कारण आगामी 28 अगस्त को इंदौरा में लिए जाने बाले इंटरव्यू को स्थगित करना पड़ा है जिसकी जानकारी उच्चधिकारीयों के साथ -साथ सबंधित बिभाग को भी दे दी गईं है. बताया इंदौरा के तहत पड़ते आंगनबाड़ी केंद्र मलाल व बडूखर में सहायिका के पद भरने के लिए बिभाग ने आबेदन आमंत्रित किये थे.