बीते बुधवार को सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव बघेला पुख्ता में भैंस के बच्चे को बचाने के चक्कर में एक युवक बाढ़ के पानी में बहकर लापता हो गया। युवक की तलाश को लेकर स्थानीय गोताखोर और पीएसी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। लगभग 20 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। हादसे का शिकार 25 वर्षीय अर्जुन हुआ।