खानपुर क्षेत्र के नवोदय वेलफेयर सोसाइटी ने दुर्घटना में मृत साथी के आश्रितों को आज मंगलवार को दोपहर 3 बजे सहायता राशि सौपी।नवोदय पास आउट 2022 बैच साथी महेंद्र गुर्जर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर नवोदय वेलफेयर सोसाइटी ने सर्वसम्मति से यथा सहयोग 163835 रुपये की सहयोग राशि मृतक की पत्नी सोनू कुमारी पुत्री चंचल प्रियंका को सौपी।इस दौरान बैचमेट मौजूद रहे ।