प्रखंड के जामू पंचायत का विंडा गांव मे पिछले एक सप्ताह से डायरिया का प्रकोप है। गांव के कई लोग डायरिया की चपेट मे हैँ। शुक्रवार की सुबह डायरिया से पीड़ित एक महिला की मौत कोडरमा स्थित एक निजी क्लिनिक मे इलाज के दौरान हो गयी। मृतका मीणा देवी पंचायत के बिंडा की ही रहने वाली थी।उक्त गांव मे और भी लोग डायरिया से पीड़ित है लेकिन स्वास्थ विभाग इन सब बातों से बेखबर है