सिवनी जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कांग्रेस पार्षदों ने प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा शासित नगर पालिका परिषद पर गंभीर आरोप लगाए। पार्षदों ने कहा कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आलम है, जिससे आमजन को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने आरोपों की जांच की मांग करते हुए नगर पालिका प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया।