भाऊपुर चौरासी में बाढ़ पीड़ितों को मोटर बोट मिला अब नहीं होगी बाढ़ पीड़ितों को पानी से निकलने की परेशानी प्रधान जीतू के द्वारा बताया गया है कि बिरसिंहपुर प्रधान राम सिंह के द्वारा मोटर वोट लगवा दिया गया है जिससे कि ग्रामीण जनता को नहीं होगी परेशानी निकालने में पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर द्विवेदी ने बताया कि गंगा पार क्षेत्र बाढ़ पीड़ित है हर घर में पानी भरा