घाटोल उपखण्ड के खमेरा गांव में शनिवार दोपहर 2 बजे अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से निकली 100 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा घाटोल उपखण्ड के खमेरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। विजवा माता मंदिर ,अंबा माता मंदिर, कृष्ण मंदिर सहित सभी मोहल्लों में रथ यात्रा का पुष्प वृष्टि कर स्वागत किया गया,पूजन कर आरती उतारी गई।