बोधगया प्रखंड के बतसपुर,सिलौंजा सहित विभिन्न गांवों में मुहाने का नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।मंगलवार की दोपहर 2 बजे मुहाने नदी का जलस्तर घटने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।बोधगया सीओ महेश कुमार ने बताया कि सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में नुकसान का आकलन का सर्वे की जा रही है।