वहीं शुक्रवार की सुबह 8 बजे अलयाई निवासी अभिषेक पाठक के आवास पर भगवान गणेश की भव्य सजावट कर पूजा-अर्चना संपन्न हुई।इस दौरान घर के नन्हें बच्चों श्रेष्ठ पाठक और मानस पाठक ने पूरे हर्षोल्लास के साथ विधिविधान से गणेश की पूजा कर आरती उतारी।बच्चों का उत्साह देख सभी उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।