राज्य के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह रविवार की सुबह पहुचे मैहर और माँ शारदा के दरबार।जहा सबसे पहले उन्हों ने मत्था टेक आस्था के किये माता रानी के दर्शन।इस दौरान मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी,चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार,भारतीय जनता पार्टी सतना जिले के अध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय समेत अन्य नेतागण उनके साथ रहे मौजूद।