कन्नौज जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि अकबरपुर, सरदामई, बरुआ सबलपुर, हाथिन, गढ़ियापाह, हरबल्लभपुर एवं कटिघरा—कुल 07 ग्रामों में विभिन्न स्तर पर किए जा रहे कार्यों में तेजी लाई जाए। बेहतर कार्ययोजना बनाकर उसी के तहत कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए उन्होंने निर्देश दिए कि तिर्वा तहसील के जिन 06 ग्रामों की खतौनी प्राप्त हो चुकी है।