जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। इस दौरान किसान अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। किसानों की प्रमुख मांगों में फसल खराबी का मुआवजा, पूर्व बीमा राशि का भुगतान और कृषि से जुड़ी अन्य समस्याओं का त्वरित समाधान शामिल है।