थाना भालूमाड़ा पुलिस ने अपराध क्रमांक 379/25, धारा 108, 324(4) बीएनएस के तहत फरार चल रहे आरोपी दीपक कुमार प्रजापति (20) निवासी ग्राम लतार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।आरोपी दीपक कुमार को न्यायालय से जेल वारंट जारी होने के बाद जेल दाखिल किया गया। थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरीक्षक संजय खलको, जे पी लकड़ा, रविंद्र मौर्य, प्रदीप कुमार यादव की भूमिका रही ।