जबलपुर से रायपुर के बीच चलने वाली नई ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस होगी। वहीं रीवा पुणे के बीच घोषित नई ट्रेन जबलपुर गोंदिया नागपुर होकर संचालित होगी। दोनों ट्रेन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की स्वीकृति के बाद रेलवे बोर्ड उनके नियमित गाड़ी के रूप में नंबर जारी किए हैं।रायपुर ट्रेन का नंबर 11702/01 और रीवा पुणे ट्रेन का नंबर 2015 2/51 होगा।