सारवां प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रमुख फुकनी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग वार कार्यों की समीक्षा की गई। पेयजल में अधिकतर जल मीनार और चापानल के पेयजल सप्लाई नहीं मिलने,खराब रहने और बंदाजोरी के मनरेगा योजना में अनियमित बरतने के मामले को जोरदार तरीके से उठाया गया जांच की मांग की गई।