पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझेली गांव में 8 लाख रुपए देना एक युवक को भारी पड़ गया। रुपए मांगने पर ईंट भट्ठा संचालक दोस्त मारपीट करने लगा। यहां तक की उसने जान से मारने की धमकी भी दी। मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने जहर खा लिया।मुंह से झाग आता देख परिजन आनन-फानन में GMCH लेकर पहुंचे। जहां सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे तक उसका इलाज जारी है।