चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में सोमवार दोपहर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। दो दिन पूर्व हुई सामुदायिक झड़प में मृत बादशाह खान के परिवार से मुलाकात की गई। परिवार का आरोप है की सोची-समझी साजिश के तहत की गई घटना है। प्रतिनिधि मंडल ने परिवार की सुरक्षा, पच्चीस लाख रुपए का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की है।