धमतरी जिला अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को सुबह 7 बजे के आसपास एक बुजुर्ग महिला को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला को संबलपुर बाईपास के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था। पुलिस का कहना है कि मृतक महिला विक्षिप्त लग रही है।