सारठ-पालोजोरी मार्ग पर जमुआसोल चर्च के पास बुधवार शाम 5 बजे पिकअप व बाइक की टक्कर में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को उठवाकर CHC पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को देवघर रेफर कर दिया है। तीनों बाइक सवार कचुआबांक का व बाइक चालक की हालत नाजुक बताया गया। जबकि पिकअप चालक फरार हो गया। पुलिस छानबीन कर रही है।