रामगढ़ क्षेत्र के नाड़का गांव में मंगलवार की देर शाम एक बड़ी दुर्घटना हुई। बगड़ तिराया थाना क्षेत्र में दो हरियाणा नंबर की शिफ्ट कारों में आमने-सामने टक्कर हो गई। एक कार में सवार चार लोगों में से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार को दोपहर 1 बजे घायल के परिजनों ने बगड तिराया थाने पर रिपोर्ट पेश की है। पुलिस मामले कि जांच कर रही है।