वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में प्राचीन शिव मंदिर के तालाब पर कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि धर्म विशेष के कुछ लोग तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। साथ ही वे लोग तालाब की प्रकृति को भी बदलना चाहते हैं। सोमवार दोपहर 12बजे गांव के दर्जनों ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करते हुए राजातालाब तहसील पहुंचे।