राजसमंद। अखिल राजस्थान जयकार समाज की संभाग स्तरीय बैठक की मातृकुंडिया महादेव समिति अध्यक्ष भेरूलाल खरेलवा भोपाल सागर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि अखिल राजस्थान जयकार विकास संस्था प्रदेशाध्यक्ष दुर्गालाल बारेठ, गोपाल लालावत, युवा शाखा प्रदेशाध्यक्ष परसराम पोरवाड़, सेवानिवृत थाना अधिकारी गोपाल कार्यकर्ता मौजूद रहे।