भांडेर थाना पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी का गुरुवार शाम 04 बजे खुलासा किया है। भांडेर बायपास रोड से चोरी हुए लोहे के 20 पोल पुलिस ने आरोपी से बरामद कर किए। इनकी कीमत 8 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। मामला 25 अगस्त का है, जब बायपास रोड पर रखे करीब 30 पोल अज्ञात चोरों ने पार कर दिए थे। यह पोल आरडीएसएस योजना के तहत काम कर रही कंपनी ।