चूरू के वार्ड संख्या 39 में कफ सिरप पीने के बाद 6 वर्षीय अनस की मौत के मामले ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार शाम को जांच के लिए मौके पर पहुंची। एसीएमएचओ डॉ. अहसान गौरी के नेतृत्व में टीम ने परिजनों से बातचीत कर पूरी जानकारी जुटाई।