डा शिवम चौधरी पाटीसैण के द्वारा डिवाइन पब्लिक स्कूल तथा 37 उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय पाटीसैण के 30 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें वायरल बुखार तथा दांतों में कीड़े की शिकायत तथा आंखों की समस्या आई ,डा शिवम चौधरी ने साफ सफाई तथा ठंडी चीजों से बचाना, हाथ धोना के लिए छात्राओं को जागरूक किया वहीं इस अवसर पर 10 बच्चों को चश्मा भी बनवाये।