अलीगढ़ की थाना मडराक इलाके के हनुमान चौकी के पास की बताई जा रही है। जहां तेज गति से आ रही एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए रविवार कि शाम करीब 5:00 बजे जिला अस्पताल मलखान सिंह पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो घायलों को भेजा मेडिकल कॉलेज।