डेढ़ माह पहले पानीपत की रहने वाली एक महिला ने पिहोवा के टीचर पर इांसे में लेकर कई माह तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पानीपत के किला थाने में जीरी एफआरआई दर्ज करवाई थी। इस पर बाद में पिहोवा शहर में मामला दर्ज कर जांच की गई। पुलिस ने जांच के बाद मामले में कोई ठोस सबूतों के ना मिलने मामला बंद कर दिया था।अब महिला ने दोबारा जांच की गुहार लगाई है।