हिसार पुलिस ने गांव पीरावाली निवासी एक व्यक्ति को काबू कर 7.68 ग्राम /चिट्टा बरामद किया है। टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर गांव पीरावाली से संदिग्ध को काबू किया गया। पूछताछ में उसकी पहचान मंगत सिंह उर्फ मंगू निवासी पीरावाली के रूप में हुई।तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से पॉलिथीन में 7.68 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ।