पनियरा विकास खंड के औरहिया व हरखपुरा गांव के पकड़पुरा में रोहिन नदी के किनारे दो स्थानों पर मगरमच्छ दिखने से बुधवार को हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ अक्सर नदी से बाहर निकल आते हैं, जिससे भैंस चराने वालों में खासा डर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी मगरमच्छ हमले कर चुके हैं। डर के चलते लोग नदी किनारे जाने से कतराने लगे हैं। ग्रामीणों ने