आज रात आठ बजे से उंटारी के शिवसंपत धाम में भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा दिखाएंगे अपना कलाकारी। भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक भरत शर्मा को भला कौन नहीं जानता है. वह भोजपुरी इंडस्ट्री के भीष्म पितामह हैं. उनकी गायकी दिल को छू जाती है. बक्सर जिला के सिमरी प्रखंड स्थित नगपुरा निवासी भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा आज यानी सोमवार रात्रि के आठ बजे से शिवसंपत धाम आयेंगे।