जबलपुर के सिहोरा स्थित ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई 14 करोड़ की सनसनीखेज लूट का खुलासा हो गया है। 11 अगस्त को सुबह 9 बजे सिर्फ 15 मिनट में कट्टे की नोक पर 14 किलो 875 ग्राम सोना और 5 लाख 8 हजार रुपए नकद लूटे गए थे। पुलिस ने इस वारदात के 4 आरोपियों को दमोह से गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि लूट का मुख्य आरोपी रहीस सिंह है, जिसने लूटा हुआ सोना बिहार में छिपा दिया था। पुलिस बाकी आरोपियों और सोने की रिकवरी के लिए भी कार्रवाई कर रही है। संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर | सच तक पत्रिका NEWS हर खबर तक सच के साथ, क्योंकि सच्ची पत्रकारिता ही हमारी पहचान है। सच तक पत्रिका NEWS को फॉलो और सब्सक्राइब करना न भूलें।